रायपुर (News27)29.02.2024 । आशा देवी रेखचन्द लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा कर्मचारी बीमा औषधलाय फाफाडीह रायपुर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में एएसजी नेत्र चिकित्सालय शंकर नगर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर में आंखों से बचाव एवं जरूरदमन्दों को आवश्कता नुसार चश्मे का वितरण किया गया। इस शिविर में पीयूष जैन एएसजी टीम से शोभराज पटेल, ललित कुरे, वर्षा सिन्हा बीमा चिकित्सा अधिकारी मनोज वैष्णव, डॉ. रेशमा भगत सहित अधिकारी कर्मचारी उक्त शिविर में उपस्थित थे।
——————–

