स्क्रीनप्ले राइटिंग कोर्स का समापन

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि।
जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में संकल्प शिक्षण कोर्स संस्थान पर आयोजित दस दिवसीय स्क्रीनप्ले राइटिंग कोर्स का समापन बुधवार को हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा जीवन की कहानियां आपके इर्द गिर्द घूमती हैं उसे समझने की जरूरत है। आपने रुचि लेकर दस दिवसीय स्क्रीनप्ले राइटिंग का कोर्स पूरा किया है । जिस पर आप लोग स्क्रिप्ट लिख कर उसे स्क्रीनप्ले में प्रस्तुत करे। संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा स्क्रीनप्ले राइटिंग कोर्स में प्रतिभागियों ने सीखा है ,यह उनके लिए फायदेमंद साबित होगी।
प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
भारतीय फिल्म टेलीविजन संस्था पुणे से आए कोर्स डारेक्टर नियाज़ मुजव्वर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा रोटी कपड़ा और मकान समाज की जरूरत है। संवाद कहानी का माध्यम है। आजकल हर हाथ मोबाइल हो रहें है । स्क्रिप्ट लिख कर स्क्रीनप्ले में विजुअल प्रस्तुत कर सकते हैं।आपके कहानी कहने का उद्देश्य पूरा होना चाहिए। दस दिवसीय कोर्स में प्रतिभागियों ने स्क्रीनप्ले राइटिंग की बारीकियों को सीखा है । कहानी के घटकों का प्रयोग कर प्रतिभागियों ने अपने आस -पास की घटनाओं से संबंधित बेहतरीन स्क्रिप्ट्स लिखे। दुनियां कहानियों से बनी है। जो छोटे छोटे कहानियां बनकर टेलीविजन से पर्दे तक आती है। कला आपके अंदर है जो मेहनत से निखार आएगी। मैं बहुत खुशनसीब हूं मुझे मुंबई से जशपुर आने का मौका मिला इसके लिए जिला प्रशासन का आभार। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को नियाज़ मुजव्वर ,व जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संकल्प के शिक्षक सजीव शर्मा, राजेन्द्र प्रेमी, अविनाश पांडे समेत विभिन्न विकाश खंडों से आए प्रतिभागी उपस्थित रहे।

