रायपुर (News27) 04.04.2024 । छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत के मूड़ फोंड़या…वाले बयान का भाजपा ने विरोध किया है और सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध रहे है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत तमाम भाजपाइयों ने रायपुर स्थित महंत के सरकारी बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महंत जी यदि नरेन्द्र मोदी को लाठी मारना चाहते हैं तो पहली लाठी हम खाऐंगे। भाजपाइयों ने सिविल लाइन थाने के बाहर भी नारेबाजी कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है और ष्मैं हूं मोदी का परिवारए पहले लाठी मुझे मारोष् पोस्टर भी जारी किया है। भाजपा के मुखर होने पर महंत ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री के सम्मानित पद की गरिमा का मान रखने की बात कही है। मैंने कोई गलत बात नहीं की है, मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है, फिर मेरे बयान से किसी को बुरा लगा तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
…………………

