भाजपा व्यावसाई प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न,प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों को जीतने का लिया संकल्प

रायपुर (News27)01.03.2024 । भारतीय जनता पार्टी व्यावसाई प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई जिसमे विगत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में व्यवसायी प्रकोष्ठ के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं जिला संयोजकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान के साथ बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रकोष्ठ की भूमिका व जिम्मेदारी के साथ ही प्रकोष्ठ के कार्यों का विशेष उल्लेख करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की विश्वकर्मा योजना ,मुद्रा योजना ,एवम जनधन खाता , अन्य योजनाओं के साथ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महती योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के साथ छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को जीतने का संकल्प लिया गया ।

बैठक में विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला संयोजक का सम्मान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी द्वारा मोमेटो भेट कर किया गया । व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ,प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ रामू रोहरा, प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह,प्रदेश सह संयोजक अजय ठाकुर,ठाकुर राम वर्मा, रायपुर संभाग प्रभारी गोपाल मरोडिया,दुर्ग संभाग प्रभारी प्रदीप जैन, बिलासपुर संभाग प्रभारी शिव वैष्णव, सरगुजा संभाग प्रभारी रोहिल गुप्ता एवं बस्तर संभाग प्रभारी नरेंद्र पाणिग्रही, मीडिया प्रभारी डॉ आशा, रायपुर संभाग सह प्रभारी अमरनाथ एवं प्रदेश के 33 जिला के जिला संयोजक सहसंयोजक कार्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।

————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top