भाटामुड़ा में श्रृंगार दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक

जशपुर। थाना पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत भाटामुड़ा निवासी दीपक यादव की श्रृंगार दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना में दुकान का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना हैं मामले की विवेचना जारी है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Back To Top