रायपुर (News27) 07.04.2024 । शनिवार तक गर्मी के प्रकोप को झेल रहे छत्तीसगढ़ के कई क्षे़त्रों के लोगों को रविवार की सुबह मौसम बदला हुआ नजर आया। राजधानी रायपुर एवं प्रदेश के कई हिस्सों में में सुबह से बदली छाये रहा। मौसम विभाग ने भी छत्तीसगढ़ राज्य सहित ओडिशा, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश में हल्की बारिश की आशंका जताया है। मौसम में हुए इस अचानक बदलाव की वजह पूर्वी प्रायद्वीप में हुए हवाओं के बदलाव से है। बदली से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलेगी परन्तु तेज गर्मी और उसके बाद हल्की बारिश माहौल को उमसमय बना सकता है। फिलहाल कुछ दिनों से गर्मी से तपते लोगों को आसमना में छाई बदरिया से राहत की सांस ले रहे है। तो वहीं देश के कई हिस्सों में लू का माहौल है।
…………………

