सरस्वती साइकिल योजना में मिली साइकिल ,27 छात्राएं करेंगी सवारी

मुख्य अतिथि के रूप में हुई विधायक उद्देश्वरी पैकरा शामिल

कुसमी, 6 दिसंबर। शासकीय हाई स्कूल भुलसीकला में शुक्रवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 27 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा रहीं। उनके साथ जनपद अध्यक्ष बसंती भगत, उपाध्यक्ष अशोक सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत के साथ हुई। विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधायक उद्देश्वरी पैकरा द्वारा 1500 रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शासन की शिक्षा एवं छात्रहित से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी अंचलों के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावी ढंग से संचालित की हैं।

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा रखी गई मांगों पर विधायक ने विद्यालय को हायर सेकेंडरी में उन्नयन, परिसर में बाउंड्रीवॉल निर्माण एवं साइकिल स्टैंड निर्माण की आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष बसंती भगत, उपाध्यक्ष अशोक सोनी, भुलसीकला के सरपंच राजेश एक्का, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि टोप्पो, राजेश्वर गुप्ता, देवसाय भगत, सुनीता भगत, लल्लू यादव, कुसमी बीईओ मनोज गुप्ता, संकुल समन्वयक दीपक सिन्हा, कलिंदर राम, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Back To Top