प्रदेश की बदली हुई सरकार का यह पहला पूर्ण बजट
रायपुर (News27) 09.02.2024 । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पहला बजट आज प्रस्तुत किया जाना है। यह आम बजट कई मायनों में खास है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में 18 साल बाद यह पहला मौका जब प्रदेश का बजट मुख्यमंत्री नहीं बल्कि वित्तमंत्री पेश करेंगे। प्रदेश की बदली हुई सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा, हालंकि राज्य सरकार मोदी की गांरटी के तहत योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में जूट गई है फिर भी अनुमानत: इस बजट को पूर्णत केन्द्र की भाजपा सरकार मोदी सरकार के गारंटी पर केन्द्रित होगा। कुछ दिन शेष रहे चुनाव के लिए भी यह बजट प्रदेश की भाजपा सरकार और राज्य की जनता के लिए एक अवसर की तरह है। प्रदेश की माली हालत को सुधारने का बीड़ा उठाने वाले ओपी चौधरी राजस्व बढ़ाने के लिए कुछ नए रिफॉर्म्स कर सकती है। बताया जा रहा हैं कि अगर बजट चुनावी हुआ तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने इस बजट में व्यापारी समेत किसानों और युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं।देखना होगा की यह बजट आम आदमी के लिए कितना फायदेमंद और राहत देने वाला साबित होता है।
—————————————

