आत्मानन्द स्कूल और हिन्दी विद्यालय देवनागरी अंकों की वैज्ञानिकता, विलुप्तता और आवश्यकता पर चर्चा
जशपुर नगर ।राष्ट्रभाषा हिन्दी साहित्य सम्मेलन का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, बसंत बिहार, जशपुर नगर में नगर की प्रतिष्ठित संस्था अंकभारती द्वारा रविवार, 7 अप्रैल प्रातः 10 बजे किया गया है । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय भाषिक महत्व के अलावा परिसंवाद – आत्मानन्द स्कूल और हिन्दी विद्यालय देवनागरी अंकों की वैज्ञानिकता, विलुप्तता और आवश्यकता पर भी चर्चा होगी । अंकभारती संस्था के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र वर्मा ने बताया हिन्दी के आपातकाल , काले दिन थे जब हिन्दी विद्यालयों को समाप्त कर दनादन अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने लगे, ऐसे विषम समय में प्रारम्भ से अब तक हिन्दी माध्यम विद्यालय बचाओ अभियान के अन्तर्गत जिस किसी ऊर्जावान ने कहीं अपनी भूमिका या भागीदारी निभाई है, निर्भिकता से विरोध में और संघर्ष में डटे रहे हैं , उन माँ भारती के लाल , वीर हिन्दी पुत्रों और पुत्रियों का नागरिक अभिनन्दन कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा । ऐसे जन जिनका विद्यालय बचाओ अभियान में तो कोई भूमिका नहीं रही है किन्तु वे हिन्दी के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य किये हों या कर रहे हों , सरंक्षण संवर्धन, श्रीवृद्धि में लगे हों ऐसे कवि, लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, कलाकार आदि का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा । सम्मेलन की अध्यक्षता श्री देवेन्द्र राव देशमुख करेंगे जो अखिल भारतीय वैदिक गणित के संयोजक हैं । मुख्य अतिथि श्री सुजीत कुमार जायसवाल , हिन्दी माध्यम विद्यालय बचाओ अभियान के संयोजक, विशिष्ट अतिथि श्री संतोष कुमार पाण्डेय अभियान- आन्दोलन नेतृत्व प्रदात्ता होगें । संस्था के अध्यक्ष डॉ . रवीन्द्र कुमार वर्मा ने अंकभारती संस्था से जुड़े सभी सदस्यों तथा राष्ट्रभाषा हिन्दी के लिए समर्पित ऐसे सभी राष्ट्र सेवकों जो राष्ट्रभाषा हिन्दी और हिन्दी विद्यालय बचाओ में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय रहे हो उनको कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

