रायपुर (News27) 08.04.2024 । नवरात्र नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में पांच एक्सप्रेस ट्रेन ठहरेंगी। यह सुविधा अप व डाउन दोनों दिशा में नौ अप्रैल से ही शुरू हो रही है, तथा अस्थायी ठहराव की यह सुविधा 17 अप्रैल तक मिलेगी।
डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक्सप्रेस ट्रेनें के अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है, ताकि डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ पहुंचने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
जिन ट्रेनों के ठहराव की सुविधा दी जा रही है, उनमें बिलासपुर. भगत की कोठी एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 21:56 बजे पहुंचकर 21:58 बजे रवाना होगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 5:55 बजे पहुंचकर 5:57 बजे छूटेगी। बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 21: 56 बजे, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 5:55 बजेए बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12:19 बजेए चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10:33 बजे और बिलासपुर_पुणे एक्सप्रेस 14:41 बजे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी। इसी तरह पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस 12:15 बजे, रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18:34 बजे और सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 10:46 बजे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें:-
हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ 17 अप्रैल को मनेगी रामनवमी

रायपुर (News27) 08.04.2024 । चैत्र नवरात्र प्रारम्भ, हिन्दू नववर्ष की शुरूआत के साथ 17 अप्रैल को रामनवमी मनाया जाएगा। जिसे मनाने विभिन्न संगठन एवं सामाजिक संस्थाएं जोरों-शोरों के साथ तैयारियां कर रहे है। सर्व हिन्दू समाज के संगठन भव्य शोभायात्रा निकालने वाले है। इस दिन सनातनियों के घर में सुबह-शाम विशेष दिया जलाकर रौशनी करते हैं। हिंदूओं के इस पारम्परिक पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के साथ ही रामनवमी मनाया जाता है। नवरात्र एवं रामनवमी भव्य रूप से मनाये जाने के कारण सामाजिक संगठन, शासन-प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व सुलभता की तैयारी पहले से कर लेते है। इधर कुम्हार भी दीये तैयार कर रहे हैं, साथ ही इसे बेचने का काम भी कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर हिंदू नववर्ष और रामनवमी के दिन दीये की रोशनी से घर-घर रोशन होगा।
…………………

