रायपुर (News27) 30.03.2024 । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस आज अपनी आवाज बुलंद करेगी । आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड़ का नोटिस दिया है । नोटिस के विरोध में कांग्रेस आंदोलन कर रही है ।आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर रखा है । खाते फ्रीज किए जाने के बाद से कांग्रेस केंद्र और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर हमलावर है । पार्टी ने विरोध जताने के लिए 30 मार्च को विशाल मशाल जुलूस निकालने का ऐलान किया है । पार्टी ने तय किया है कि वो सभी जिलों में जोरदार प्रदर्शन करेगी । कांग्रेस पार्टी के मुताबिक आयकर विभाग ने पार्टी को 1823 करोड़ का नोटिस थमाया है । नोटिस के विरोध में कांग्रेस अपना दम सड़कों पर दिखाएगी।
———————

