गृहमंत्री अमित शाह आज खैरागढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित

रायपुर (News27) 14.04.2024 । दिनांक 14 अप्रैल को आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र, खैरागढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां राजा फतेह सिंह मैदान में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनसभा को बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के समर्थन में प्रचार करेंगे। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रदेश के तूफानी दौरे पर रहे है। भाजपा राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने प्रयासरत है, क्योंकि यह जीत ही प्रदेश को भाजपा के गढ़ के रूप भाजपा को स्थापित कर सकती है तथा डबल इंजन की सरकार भी चरितार्थ हो सकेगा। क्लस्टर प्रभारी और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, लोकसभा प्रभारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही खैरागढ़ के नेताओं से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी कोमल जंघेल एवं विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, विधानसभा सहसंयोजक खम्मन ताम्रकार, टीके चंदेल, विकेश गुप्ता, रामाधार रजक, शशांक ताम्रकार, भावेश बैद, मंजीत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top