सुभाष श्रीवास्तव
रायपुर (News27) 29.03.2024 । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ रही है। इस बीच कांग्रेस में लगातार अंतर्विरोध व खुलेआम पार्टी के बड़ें नेताओं के खिलाफ कार्यकर्ताओं का रोष के मद्देनजर यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस के लिए सबकुछ अच्छा नहीं है। राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपने ही पार्टी के लोगों द्वारा विरोध के बाद अब एआईसीसी सदस्य अरूण सिसोदिया ने पार्टी कोष में गड़बड़ी को लेकर भूपेश बघेल, रामगोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा पर कार्रवाई की मांग कर दी है। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र भी लिखा है। पार्टी के अंदर चल रहे बखेड़ें को कांग्रेस बड़ा नहीं दिखाना चाहती, परन्तु पूरी तरह अंतर्कलह का इस मामले का स्तर बड़ा ही है, जिसका प्रभाव कांग्रेस पार्टी के दर्रो-दिवारों पर नहीं राजनीतिज्ञों के अनुसार सीधे नींव पर पड़ने की संभावना है। पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल के नींव होते हैं, परन्तु उन्हें स्लीपर सेल कह दिया जाता है और यदि कार्यकर्ता नाखुश हैं तो फिर बगावत लाजिमी है। राजनीतिक पंडितों के मुताबिक ही इन सबका ठिकारा वर्तमान अध्यक्ष दीपक बैज पर फुटने वाला है, चूंकि वर्तमान में लोकसभा चुनावी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी संलग्न हैं, गौरतलब है कि दीपक बैज को लोकसभा चुनाव में टिकट भी नहीं दिया गया है, ऐसे में संभावित रूप से चुनाव बाद दीपक बैज को बदल दिए जाने से ना ही कांग्रेस में बगावत थमने वाला है ना ही दीपक बैज का भविष्य तय होने की संभावना है।
…………………

