समाज को संगठित करना प्राथमिकता : चेतन तारवानी
सीए चेतन तारवानी के घोषणा पत्र का पूज्य संत युधिष्ठिर लाल के हाथों हुआ विमोचन

रायपुर (News27)01.03.2024 । छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का तीन मार्च को चुनाव सम्पन्न होने जा रहा है। जिसमें प्रत्याशी के रूप सीए चेतन तारवानी ने कुम्हारी, चरोदा, भिलाई, दुर्ग, राजनंदगाँव, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, चक्करभाटा, बिलासपुर एवं तखतपुर की पंचायतों के प्रमुख वरिष्ठ लोगों, मतदाआतों के साथ सौहार्द्र भेंटकर सिंधी समाज एवं संस्था को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा किया। इसके साथ ही आज समाज के पूज्य संत श्री श्री पूज्य संत युधिष्ठिर लाल के हाथों शदाणी दरबार में तारवानी द्वारा जारी घोषणा पत्र का विमोचन भी किया गया। चेतन तारवानी ने समाज के उत्थान के लिए अपनी सभी योजनाओं को रखते हुए बताया कि मुझे संपूर्ण छत्तीसगढ़ का स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है, मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही यह आश्वस्त करता हूं कि भविष्य में सिंधी समाज के लिए भवनों का निर्माण, रायपुर एवं बिलासपुर में बच्चों के लिए हॉस्टल का निर्माण, समाज के गरीब लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं थ्री टायर सिस्टम पर आधारित पंचायत, सेंट्रल पंचायत एवं राज्य की पंचायत को स्वतंत्र अधिकार देते हुए समाज की कुरीतियों को समाप्त करने एवं सामाजिक विवादों का त्वरित निराकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता दूगां । तारवानी ने सिंधी पंचायत चुनाव में अपने लिए आशीर्वाद मांगते हुए मतदान करने एवं एक बार अवसर देने का आग्रह किया। इस दौरान तारवानी के समर्थक भी उपस्थित रहे जिन्होंने समाज के मतदाताओं से चेतन तारवानी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
———————————-

