सामूहिक आदर्श-विवाह एवं वैवाहिक बंधन हेतु युवक-युवती परिचय सम्मेलन करने का निर्णय हेतु सहमति दी गई

रायपुर।छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का दीपावली मिलन समारोह यादव सामाजिक भवन महादेवघाट में विगत दिनों हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह परदेशी राम यादव सभापति एवं सुन्दर लाल यादव शहर अध्यक्ष प्रीतम यादव कार्यकारी अध्यक्ष के सानिध्य में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम शिरोमणी भगवान श्री कृष्ण राधा की प्रतिमा पर धूप दीप और आरती पश्चात सुन्दर लाल यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आगामी जनवरी में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ का सम्मान, सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी तथा प्रतिष्ठित सेवाभावी कर्तव्य परायण व्यक्ति, सामूहिक आदर्श-विवाह एवं वैवाहिक बंधन हेतु युवक-युवती परिचय सम्मेलन करने का निर्णय हेतु सहमति दी गई। प्रीतम यादव ने कहा कि झेरिया यादव समाज के सामाजिक प्रथाओं के संबंध एवं सुधार समाज के कल्याण हेतु प्रत्येक सदस्यों का संकल्पित होकर एकता और अखंडता के साथ बैठक सहभागिता में अनिवार्य करने में सहमति दी।इस मौके पर झेरिया यादव समाज के सैकड़ो लोग शामिल रहें।

