दुर्ग में 40 जुआड़ी गिरफ्तार, 11.30 लाख जप्त

दुर्ग, 18 नवंबर 2025। सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गया नगर स्थित कोस्टा तालाब के पास भागवत देशमुख के मकान में चल रहे जुआ फड़ पर रेड डालकर 40 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ताश पत्ती से रुपये पैसों का दांव लगाते जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस को 17 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर जुआ संचालित किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर ताश के 52 पत्ती से जुआ खेलते कई लोग पाए गए, जिन्हें पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआ फड़ से 4 नग ताश की गड्डियां, 43 मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के) तथा कुल ₹9,25,200/- नकद जब्त किए। जब्त मोबाइलों की अनुमानित कीमत ₹2,05,000/- बताई जा रही है। इस प्रकार कुल ₹11,30,200/- की संपत्ति पुलिस ने कब्जे में ली है। पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में हरीश देशमुख, हुलास लोनहारे, प्रलय राजपूत, मिराज अली, दीपक यादव, सुरेश यादव, बाबा गुप्ता सहित कुल 39 लोग शामिल हैं। सभी विभिन्न क्षेत्रों—दुर्ग, पद्मनाभपुर, मोहन नगर, पुलगांव, भिलाई, अर्जुंदा और बालोद—के रहने वाले हैं। प्रत्येक आरोपी के पास से विभिन्न राशि और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मुख्य आरोपी भागवत देशमुख, जिसके घर में जुआ संचालित हो रहा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर सभी को विधिवत गिरफ्तार किया। प्रकरण की विवेचना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा की जा रही है।

दुर्ग एस पी विजय अग्रवाल ने बताया शहर में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

Back To Top