जशपुर (News27) 21.03.2024 । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों को लेकर जशपुर और झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे 14 ग्रामों में नक्सली कार्यवाही से निपटने सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस अभियान में झारखंड पुलिस हिस्सा ले रही है। दरअसल जे.जे.एम.पी. के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को जिले के थाना नारायणपुर और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके पश्चात् नक्सली फिर जिले में पैर न पसार सकें, इसके लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह नेतृत्व में जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती अत्यंत संवेदनशील और दुर्गम क्षेत्र के गांव मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधव, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना, दौनापाठ, गोरियाटोली, करमकोना सहित कई ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में लगातार नक्सलियों पर दबाव के चलते वे जशपुर के जंगलों में पनाह ले सकते हैं, ऐसे में जशपुर जिले में नक्सलियों को पैर जमाने के आसार हैं ऐसे में जशपुर पुलिस पुरी तरह से सतर्क एवं तैयार है। छत्तीसगढ़ एवं झारखंड की पुलिस टीम लोकसभा चुनाव को षांति पूर्ण ढंग से कराये जाने मुस्तैद है एवं नक्सली गतिविधियों पर नजर जमाये हुए हैं।
…………………

