रायपुर (News27) 11.04.2024 । छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ के करीब डोंगरगांव के ग्राम मारगांव में एक युवक ने 9 दिनों के लिए समाधि ले ली है। लोग इसे नवरात्र पर्व पर भक्ति की शक्ति बता रहे है, जबकि प्रशासन युवक के इस निर्णय के बाद चिंतित है और लगातार युवक को समाधि से बाहर आने मनाने में लगे है, परन्तु युवक द्वारा नवरात्र के बाद ही समाधि से निकलने की बात कहकर इसे अपना गुरू का आदेश बता रहा है। युवक का नाम हरिचंद्र बंजारे, उम्र-22 वर्ष पिता घनश्याम है। प्रशासन युवक के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी लगाया गया है। हालंकि अभी तक युवक की स्थिति सामान्य बताई गई है। युवक को समझाईश देने तहसीलदार के द्वारा आरआई, पटवारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर भेजा गया है।
………………………………..

