रायपुर (News27) 23.03.2024 । हर पिता चाहता है कि बेटा उससे बहुत आगे जाए। आज ऐसे ही एक बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिनके पिता विलास सुदर्शनवार श्याम सिनेमा के बुकिंग क्लर्क रहे और बेटा सिल्वर स्क्रीन तक जा पहुंचा। ये कहानी है बूढ़ापारा निवासी विशाल सुदर्शनवार की। हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्म योद्धा में वे भी नजर आए हैं। उन्होंने जूनियर ऑफिसर शर्माजी का किरदार प्ले किया है जो इंडियन एअरफोर्स का कमांडो है। वह ग्राउंड कंट्रोलिंग यूनिट में तैनात है। जब फ्लाइट हाईजैक होती है तो सबसे पहले जानकारी उसी के पास आती है। वह सीनियर ऑफिसर के साथ मिलकर तहकीकात करता है। इससे पहले विशाल ने मर्दानी-2 और ठाकरे में भी अभिनय किया है। पिता बूढ़ापारा में रहते हैं जबकि मां वैशाली सुदर्शनवार का निधन हो गया है।
ऐसे मिली फिल्म
विशाल ने बताया कि डायरेक्टर सागर आमरे की यह डेब्यू मूवी है। वे मर्दानी-2 में स्क्रिप्ट सुपरवाइजर थे। शूट के दौरान हम तीन महीने साथ थे। उन्होंने मेरा काम देखा था। जब उन्हें योद्धा मिली तो उनका कॉल आया। इसमें उन्होंने दो रोल ऑफर किए थे। डिस्कशन के बाद यह तय हुआ कि मैं कमांडो का रोल करूं। मर्दानी 2 में मेरा एचएचओ विनय का रोल था जबकि ठाकरे में मैंने राज ठाकरे की भूमिका निभाई थी।
बीकॉम के बाद पुणे में थिएटर, फिर मुंबई
मेरी स्कूलिंग रायपुर छोटा पारा सरकारी स्कूल में हुई है। इसके बाद मैंने छत्तीसगढ़ कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। क्रिकेट में रुचि थी। रविवि को रिप्रजेंट भी किया। विजय नायडु सर मेरे कोच थे। वे ऑफ सीजन में मुझे इप्टा का प्ले करने साथ ले जाया करते थे। थिएटर की बुनियाद रायपुर से ही हुई है। पैरेंट्स चाहते थे कि गवर्नमेंट जॉब करूं तो मेंने सीजीपीएससी एग्जाम दिया था। इसके बाद पुणे में थिएटर किया फिर २००८-९ में मुंबई गया।
अपकमिंग प्रोजेक्ट
अभी मैं एक मराठी फिल्म बतौर लीड कर रहा हूं। जिसे साजिद नाडियावाला बना रहे हैं। इसके अलावा राइटिंग भी करता हूं। इसमें वेबसीरीज और फिल्म शामिल है। एक आर्मी बेस्ड मूवी लिख रहा हूं। यह एक शहीद की बॉयोपिक है।

