
जशपुर ।जिले के तीनों विधानसभा सीट पर भाजपा की विजय पताका लहरा कर,गढ़ वापसी में स्व दिलीप सिंह जूदेव की बड़ी बहुरानी प्रियंवदा सिंह जूदेव की अग्रणी भूमिका रही । श्रीमती प्रिया सिंह ने तीनों विधानसभा सीटों में प्रचार का कमान हाथ में ले कर,पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। उनके सामने आने से तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता भी खुल कर भाजपा के समर्थन में सामने आये। इससे,तेजी से भाजपा के पक्ष में महौल बना। नतीजा,तीनों विधानसभा सीटों में भाजपा प्रत्याशी जीत सुनिश्चित हो सकी। प्रियंवदा सिंह ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव से उस समय गढ़ वापसी का वायदा किया था,जब पार्टी,विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर रही थी। अरूण साव से जनवरी 2023 में ही कर दिया था। चुनाव के दौरान आक्रामक चुनाव प्रचार कर,गढ़ वापसी का वायदा,पूरा कर दिखाया।

