सेमी फाइनल में होली क्रॉस अम्बिकापुर को 2-0 से एकतरफा किया परास्त

जीत के बाद खिलाड़ियों के खुशियों के पल
जशपुरनगर। सरगुजा संभाग अंतर्गत महाविद्यालय स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार मुकाबला देखने को मिला। यह प्रतियोगिता बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में आयोजित किया । इस मौके पर सरगुजा परिक्षेत्र के अम्बिकापुर ,जशपुर समेत कुल 08 टीम ने लिया। जिसमें शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच जीता। सेमी फाइनल मुकाबला में कन्या महाविद्यालय जशपुर बनाम होली क्रॉस अम्बिकापुर के बीच खेला गया। जिसमें कन्या महाविद्यालय जशपुर ने होली क्रॉस अम्बिकापुर को 2-0 से एकतरफा हराया। इसके साथ ही टीम ने फाइनल में पहुचीं। इस मैच के दौरान कॉलेज के छात्राएं मौजुद रहीं। शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबला में कन्या महाविद्यालय बनाम एन ई एस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। लेकिन कन्या महाविद्यालय ने एक गोल मारने का मौका नही दिया। उन्होंने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए शानदार 5-0 से शासकीय एन एस महाविद्यालय को पराजित किया। बता दे कि कन्या महाविद्यालय पिछले वर्ष भी प्रतियोगिता में विजेता रहा हैं। वह इस वर्ष भी कायम हैं। शानदार जीत पर महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं प्राचार्य ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

