रायपुर (News27) 30.03.2024 । एक ओर बढ़ती गर्मी सिर चढ़कर बोल रहा है, दूसरी ओर रह-रहकर बहुरूपिये मौसम अपने मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार देश सहित छत्तीसगढ़ में भी बादल छाए रहने की संभावना जताते हुए बारिश की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों समेत राजधानी रायपुर में भी बारिश हो सकती है, यदि ऐसा हुआ तो 40 सेल्सियस डिग्री तापमान की गर्मी झेल रहे रायपुर वासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट के भी अनुमान लगाये हैं।
…………………

