रायपुर (News27) 05.04.2024 । राजधानी रायपुर स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई है। इसकी सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के दफ्तर में रखें ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है। इस भीषण आग में ब्लास्ट भी हो रहे हैं, घटना की वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के इस घटना की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। जानकारी के मुताबिक ट्रांसफर के तेल और कुछ कैमिकल रखे हुए थे, आग वहीं लगी है। आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। चश्मदीदों के मुताबिक फायर ब्रिडेड की टीम भी मौके पर देर से पहुंच पाई, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। आग बुझाने की कोशिश जारी है।
—————————–

