रायपुर (News27) 20.03.2024 । लोकसभा चुनाव की तिथि घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप व एक-दूसरे पर तोहमत थोपने के बीच ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक किया है। पार्टी के अनुसार राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ कवर्धा में धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज है, भाजपा ने इसे राजनीतिक दुर्भावनावश दर्ज किया जाना बताया है। इसी तरह रायपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है, जो कि 2003 में दर्ज हुए थे, मुकदमें के बाद भी श्री अग्रवाल वर्तमान राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कर लगातार जीत दर्ज कराते हुए अब तक कुल आठ बार विधायक चुने गए हैं। श्री अग्रवाल अब पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने उनके केस को भी राजनीतिक बताया है। भाजपा के इस कदम से सवाल उठने लगा है कि क्या अन्य राजनीतिक पार्टियां भी अपने प्रत्याशियों के दर्ज केस के मुकदमें जनता के समक्ष सार्वजनिक करेंगे।
…………………

