भावी एक्टरों ने की लाइट ,कैमरा एक्शन के साथ शूटिंग

दर्शकों की लगी भीड़,तालियां बाजाकर किया हौसला अफजाई

जशपुर नगर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की पहल से आयोजित स्क्रीन एक्टिंग कोर्स में प्रतिभागियों ने एक्टिंग में अपना जौहर दिखाया। रविवार को संकल्प शिक्षण संस्थान में एक्टिंग कोर्स के आठवें दिन प्रोफेसर अनिता सलीम ने भावी एक्टरों ( प्रतिभागियों) को डांस की फाइनल शूटिंग लाइट ,कैमरा एक्शन के साथ कराई । संकल्प परिसर में अलग-अलग ग्रुप डांस हुआ।जिसमें कॉस्ट्यूम डिजाइन आकर्षण का केंद्र रहा । सभी ने कमाल की प्रस्तुति दी। उस दौरान शूटिंग देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ा । उन्होंने भावी एक्टरों का तालियों के साथ उनका हौसला अफजाई किया। दोपहर को महाभारत के पांच पांडव का अभिनय सभागार में हुआ ,जिसमें महेश यादव ,अनुज , जितेन्द्र ,महेश पैंकरा, राजकिशोर सिंह खड़ग , अंशुल , सचिन,निर्मल अंकित पैंकरा, जटाशंकर इसके अलावा द्रोपती, गांधारी के रोल में कुशुम ,स्नेहा , अंजु ,करीना ने बेहतरीन प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया । सोमवार को नौवे दिन महाभारत के अभिनय की फाइनल शूटिंग पूरी हो गई। जिसे स्क्रीन पर दिखाया गया । जिसकी प्रस्तुति शिक्षिका ममता श्रीवास्तव ने देखा और भावी एक्टरों की तारीफ की । अंशुल ने कहा की जिला प्रशासन व कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सहयोग एवं संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, संजीव शर्मा ,राजेन्द्र प्रेमी, अवनीश पांडे के साथ से हमें एक्टिंग कोर्स सीखने का मौका मिला उनका आभार। आज स्क्रीन एक्टिंग कोर्स का समापन हो रहा। इसके बाद 29 फरवरी से 4 मार्च तक जिले के प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क एवं आवासीय स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स आयोजित कराया जा रहा। इस कोर्स में आप हिस्सा ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top