तिल्दा-नेवरा (News27) 16.04.2024 । तिल्दा नेवरा के समीप अल्दा नवरात्रि पर्व पर मां महामाया मंदिर अल्दा में 53 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है । अल्दा में नवरात्रि पर्व की धूम है । महामाया मंदिर अल्दा में स्थित महामाया मंदिर में 53 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है, यहां पर प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहता है। सुबह एवं शाम को आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। महामाया माता सेवा जस गीत समिति द्वारा प्रतिदिन माता सेवा का कार्यक्रम किया जाता है, इसी तरह से इस चैत्र नवरात्रि पर्व पर कई घरों में मां की भक्ति में ज्वांरा जोत प्रज्वलित की गई है । – अविनाश वाधवा
…………………

