रायपुर (News27) 18.03.2024 । बेमेतरा से बलौदाबाजार के लिए निकली एक यात्री बस शिवनाथ नदी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 28 लोग घायल हो गए, जिनमें आठ की हालात गंभीर बताई गई, जिन्हें रायपुर रिफर किया गया है, जबकि 20 अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे इलाज जारी है। जानकारी अनुसार
बेमेतरा जिले के मटका गांव से सिमगा के पास कामता जा रही सवारी बस सिमगा के शिवनाथ नदी के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में सवार सभी 28 लोग घायल हुए है। बतायाा गया कि छट्टी के कार्यक्रम में शामिल होने कामता गांव जा रहे थे।
…………………

