नई दिल्ली/रायपुर (News27)02.03.2024 । लोकसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों एवं नेताओं के लिए नसीहतन् एक एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने नेताओं व सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के दौरान संयम और शिष्टाचार, मुद्दाविहीन बहस से बचने एवं आचार संहिता के तहत प्रचार करने पर जोर दिया है। आयोन ने जाति, धर्म, भाषा पर राजनीति करने से बचने के भी बात कहते हुए नेताओं को किसी भी प्रकार से मतदाताओं को गुमराह करने के उद्देश्य से तथ्यात्मक आधार के बिना गलत बयानबाजी, असत्यापित आरोप या विकृतियों को बढ़ावा देने वाले, आलोचानात्मक कार्यवाही करने से बचने को कहा है। देश, समाज, वर्ग विशेष एवं महिलाओं के सम्मान व गरिमा के विरूद्ध बयानबाजी अथवा कार्यवाही पर भी आयोग ने सख्ती बरती है और कहा है कि जिन स्टार प्रचारकों या उम्मीदवारों को पहले भी नोटिस जारी किए गए, उन्हें आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
—————————————-

