रायपुर (News27) 18.03.2024 । लोकसभा चुनाव को लेकर रमण मंदिर वार्ड के जागृति नगर में सघन दौरा कर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय को जिताने वार्डवासियों को आग्रह किया। इस दौरान केंद्र सरकार की विफलताओं को भी बतायाण् कुलदीप सिंह जूनेजा ने महिलाओं को दी जाने वाली महालक्ष्मी शक्ति योजना के बारे कांग्रेस की गारंटी पर विश्वास जताने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर आगमी लोकसभा चुनाव में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ को लोकसभा क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर जीत हासिल करने के लिए तैयार रहने की बात कही। दौरे में प्रमुख रूप से राधेश्याम विभार, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी, वार्ड अध्यक्ष कमल धृतलहरे, मकरंद तांडी, विजय सिक्का, युधिष्ठिर नायक सहित वार्ड के समस्त कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
————————–

