विश्वास अभियान के तहत जशपुर पुलिस द्वारा कार्यशाला आयोजित

जशपुर।विश्वास अभियान के तहत दिनांक 14.10.2022 को शाासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुंआ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को पुलिस के कार्यों, अभिव्यक्ति एप्प, मानव तस्करी, यातायात नियम, विभिन्न साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध एवं आत्मरक्षा के तरीके के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया, साथ ही उन्हें वाहन चलाते समय सावधानियां, एटीएम से ठगी, अपने-अपने अधिकार के बारे में एवं किसी भी विभाग में शासकीय नौकरी एवं प्राइवेट सेक्टर में जाने के पहले लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया, साथ ही उन्हें अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित विधार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु सत्त प्रयास करने हेतु कहा गया। मोबाईल फोन की उपयोगिता एवं अनुपयोगिता के बारे में विस्तार से बताकर मोबाईल फोन के सीमित उपयोग व आवश्यक उपयोग के बारे में बताया गया। बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति सजग कर उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया। “हमर बेटी हमर मान” अभियान के तहत छात्राओं को “अभिव्यक्ति ऐप” डाउनलोड कराया गया, जिससे बिना थाना गये शिकायत दर्ज कराने एवं उसके निराकरण की स्थिति पता किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान SPC/स्काउट गाईउ/एन.एस.एस. के विधार्थियों द्वारा अन्य विधार्थियों को विषम परिस्थिति में सी.पी.आर. देने/प्राथमिक उपचार देने के संबंध में विस्तार से बताया गया। जशपुर जिले के कुल 05 स्कूलों में SPC (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) चलाया जा रहा है, जिनमें केंद्रीय विद्यालय जशपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराडीह, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तपकरा, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुआ है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, पुलिस अनु. अधिकारी कुनकुरी श्री संदीप मित्तल, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, स्कूल की प्राचार्य श्रीमती निर्मला खेस, व्याख्याता श्री आयोध कुमार गुप्ता एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top