शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत

भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भूपेश बघेल के विरुद्ध धर्म जाति समुदाय के आधार पर किए जा रहे दुष्प्रचार की शिकायत की

रायपुर (News27) 27.03.2024 । कांग्रेस वार रूम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में आज कांग्रेस के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य निर्वाचन आयोग में भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भूपेश बघेल के विरुद्ध धर्म जाति समुदाय के आधार पर किए जा रहे दुष्प्रचार की शिकायत की। प्रदीप प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ.देवा देवांगन कांग्रेस के लोकसभा समन्वयक कन्हैया अग्रवाल वार रूम के डेस्क हेड सोमन चटर्जी, दिनेश निर्मलकर, श्रीमती गीता सिंह, नरेश गढ़पाल सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस जन सम्मिलित रहे। शिकायत में कहा गया है कि पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है इसके बावजूद भाजपा द्वारा राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के विरुद्ध धर्म जाति समुदाय के आधार पर आम जनता को भड़काकर और हिंसा रूपी उत्तेजित शब्दों का प्रयोग कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। वर्तमान में होने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध में शत्रुता और घृणा की भावनाएं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के विभिन्न वर्गों के बीच धर्म जाति समुदाय के आधार पर विभेदकारी भावनाएं फैलाने के लिए यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है यह अपराध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है इस वीडियो में धर्म से संबंधित प्रचार कर वोट मांगा जा रहा है जिसकी शिकायत आज कांग्रेस विधि विभाग द्वारा की गई और सभी संबंधितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग भी की गई।

यह भी पढ़ें:-

भाजपा कांग्रेस उम्मीदवारों कि लोकप्रियता से घबरा गयी है इसीलिए छवि खराब करने षड्यंत्र कर रही

पहले झूठे एफआईआर करवाया पोस्टर जारी किया अब बयान जारी करवा रहे

रायपुर (News27) 27.03.2024 । कांग्रेस संचार विभाग क़े अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि कांग्रेस क़े उम्मीदवारो की लोकप्रियता और मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा घबरा गयी है हार क़े इसी डर से भाजपाई षड्यंत्र करने लगे है पहले कांग्रेस उम्मीदवारों की छवि खराब करने उनके खिलाफ झूठे पोस्टर जारी किये। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि खराब करने उनके खिलाफ ईओडब्लू मे मुकदमा दर्ज किया गया। उसी प्रकार कवासी लखमा की दावेदारी क़े बाद भाजपा विचलित हो गयी है पहले उनके खिलाफ झूठी एफ आई आर करवाई गयी अब उनकी छवि खराब करने अनर्गल बयानबाजी करवाई जा रही।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि झीरम मामले की जाँच एन आई ए कर चुकी है कुछ हासिल नहीं हुआ।न्यायिक जाँच आयोग भी जाँच कर रही, कवासी लखमा इस मामले मे पूरी तरह निर्दोष है यह सर्व विदित है।समय समय पर भाजपा नें उनकी छवि खराब करने की कोशिश किया लेकिन हर बार बस्तर की जनता नें कवासी लखमा का समर्थन कर भाजपा क़े षड़यंत्रो का विरोध किया। जैसे ही कावासी लखमा बस्तर से कांग्रेस क़े उम्मीदवार बनाए गए एक बार फिर से भाजपा और उसक़े सहयोगी सक्रिय हो गए है। कांग्रेस पार्टी भाजपा क़े इन षड्यंत्रो से विचलित नहीं होने वाली इनका डट कर मुकाबला किया जायेगा. बस्तर कवासी लखमा जीतेंगे बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ मे एक बार फिर से कांग्रेस विजयी होगी। ———————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top