संयुक्त रूप से पिछड़ा वर्ग और सर्व आदिवासी समाज की अधिकार रैली धरना प्रदर्शन 10 सितम्बर को राजाराव पठार में

कांकेर।सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर कि आवश्यक बैठक आज 23 अगस्त दिन बुधवार को यादव भवन टिकरापारा कांकेर में रखी गई ।जिसमें 19 अगस्त को बस्तर बंद को समाज द्वारा सफल कराने पर समस्त समाजिक बन्धुओं, व्यापारी बन्धु व चेम्बर्स आफ कामर्स का आभार जताया साथ ही आगामी कार्यक्रम अपने 7 सुत्रीय मांगों के सम्बन्ध में रणनीति पर चर्चा किया गया। वहीं सर्व आदिवासी समाज ने 07 सुत्रीय मांगों का समर्थन देने पर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने आभार जताया।
पिछड़ा वर्ग समाज का रैली व धरना प्रदर्शन करने की बात पर सहमति दी आगामी बैठक दिनांक 26/08/2023 को चारामा के साहू तहसील भवन में संयुक्त रूप से पिछड़ा वर्ग समाज व सर्व आदिवासी समाज की बैठक रखी गई है और अधिकार रैली धरना प्रदर्शन 10 सितम्बर 2023 दिन रविवार को राजाराव पठार में रखे जाने प्रस्तावित है।
बैठक में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग समाज के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ साहू, जिला संरक्षक हरेश चक्रधारी, गौरी शंकर साहू, जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला सचिव ईश्वर साहू, ब्लाक अध्यक्ष अरविंद जैन, धनेश यादव, अरूण कौशिक, भापेश्वर जैन, वेद जैन, उत्तम जैन, गिरधर यादव, देवेन्द्र सिन्हा, नरोत्तम वैष्णव, हूकुम साहू, बृजलाल साहू, हेमंत यादव व जिला तथा ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top