सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिल्दा परिसर में अवैध निर्माण, प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग

by। विरेन्द्र् साहू

तिल्दा-नेवरा, 18 नवंबर 2025। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिल्दा परिसर में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने तहसील प्रशासन को शिकायत भेजते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने अपने पत्र में बताया है कि एन.आर.सी. (पोषण पुनर्वास केन्द्र) भवन के बाजू में विजय खटिक द्वारा संस्थान की भूमि पर अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा रोकने के बावजूद आरोपित द्वारा जबरन निर्माण कार्य जारी है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस अतिक्रमण के कारण एन.आर.सी. में भर्ती कुपोषित बच्चों के लिए लगाए गए कूलर की मरम्मत और नए कूलर लगाने में बाधा उत्पन्न होगी, जिससे उपचार व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तहसीलदार तिल्दा, एसडीएम रायपुर, थाना तिल्दा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर को प्रतिलिपि भेजते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

प्रशासन द्वारा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Back To Top