रायपुर (News27) 28.03.2024 । सिंधी समाज के युवाओं के प्रेणास्त्रोत डिजिटल इन्फ्लेउंसर प्रशांत राज गावरी का आज पूज्य सिंधी पंचायत कटोरा तलाब संत कंवरराम नगर द्वारा भगवान झूलेलाल साईं की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया । इस दौरान पंचायत के युवा विंग संरक्षक अमर चन्दनानी व उपाध्यक्ष राजकुमार पंजवानी ने कहा की निश्चित तौर पर प्रशांत गावरी के विचारों और कार्यपद्धति से समाज के युवाओं प्रेरणा मिलेगी।
आपको बता दें की प्रशांत गावरी इन दिनों सिंधी समाज के रीति रिवाजों को डिजिटल मिडिया व सोशल मिडिया के माध्यम से देश विदेश तक पहुंचाने का प्रयास कर रहें । उनका कहना है की आज आधुनिक युग सुचना एवं संचार क्रांति का युग है ऐसे में युवा पीढ़ी व बच्चों को इसके माध्यम एक नई दिशा मिल सकती है ।
यह सम्मान उन्हें अमर चन्दनानी व राजकुमार पंजवानी ने द्वारा प्रदान किया गया है।
———————–

