सीएमओ अनिष ठाकुर की पुनः पदस्थापना की खबर से ग्रामीणों में जगी उम्मीद…

सीएमओ ने जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

अविनाश वाधवा
तिल्दा-नेवरा। सीएमओ अनिष ठाकुर से जनप्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात किया और क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर तात्कालिक कार्यकाल के दौरान तिल्दा-नेवरा के विकास कार्य को गति देने का अथक प्रयास किया था ,वहीं हितग्राहियों से संबंधित बुनियादी सुविधाओं पर भी गंभीरता बरती गई जिसे क्षेत्र की जनता में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर के कर्तव्य परायणता को लेकर एक विश्वास का जमीन‌ तैयार हुआ लेकिन कुछ कारणवश तात्कालिक मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर का एकाएक स्थानांतरण होने से नगर की जनता काफी हद तक मायुस हुए । लेकिन पुनः पदस्थापना की जानकारी नगर में फैलने से नगरवासियों में विकास को लेकर भरोसा जागा है । मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर के पदस्थापना पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , पत्रकारों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भेंट कर स्वागत किया है ।उन्होंने प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।इस दौरान प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते पर पैसा नहीं डलने से हो रही विभिन्न समस्याओ से अधिकारी को अवगत कराया जहां पर अधिकारी ने अतिशीघ्र हितग्राहियों के खाते में किश्त डलवाने को लेकर आश्वस्त किया है।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु, मंडल महामंत्री सौरभ जैन, महामंत्री मनोज निषाद मंडल उपाध्यक्ष प्रेम कोशले- मंडल मंत्री शेखर यदु , डाक्टर खुमान वर्मा, पार्षद लक्ष्मीनारायण वर्मा सहित नगरवासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिष ठाकुर का नगरपालिका कार्यालय में स्वागत किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top