
जशपुर (News27)25.02.2024 । स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने जशपुर जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.आर.एन. केरकेट्टा को निलंबित कर दिया है, दरअसल जशपुर जिला चिकित्सालय में पिछले साल के अगस्त माह में मातृ एवं शिशु वार्ड के ग्राउंड फ्लोर स्थित दिव्यांग शौचालय के कमोड में मृत शिशु पाया गया था। मुख्यमंत्री के जिले में हुए उक्त मामले को लेकर पूरा शासन-प्रशासन सक्रिय मोड में आ गया और तत्काल इसकी खोजबीन करने पर अस्पताल प्रबंधन की कई खामियां पाई गई। दिनांक 12 अगस्त 2023 को खोजबीन से पता चला था कि मृत शिशु जिला चिकित्सालय जशपुर में एमसीएच वार्ड में भर्ती मरीज को सर्दी, बुखार और पेट दर्द की शिकायत होने के कारण 10 अगस्त को जिला चिकित्सालय में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। इसके बाद संदेहास्पद स्थिति में मृत शिशु के शव बरामद हुआ था। इस संबंध में वार्ड में सीसीटीव्ही के खराब होने, सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति और जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मामले की पुष्ट जानकारियां नहीं मिल सकी थी। इन सब के लिए प्रभारी सर्जन की गैरजिम्मेदारी परिलिक्षत किया गया, जिसके चलते उन पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए उन्हें नए आदेश के साथ मुख्यालय सम्भागीय संयुक्त संचालक, अंबिकापुर अटैच कर दिया गया हैं।
—————————–

