रायपुर (News27) 31.03.2024 । उदारता के परिचायक सीएम विष्णुदेव साय एक बार फिर अपने स्नेह उड़ेलते दिखे। सीएम श्री साय पंखाजूर कि बांदे में बीजेपी के विशाल आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अंतागढ़ में जनसभा को संबोधित किया। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देखा कि एक छोटी बच्ची तख्ती लेकर खड़ी थी, जिसमें लिखा था “आपके साथ फोटो खिंचाना है” यह देख सीएम श्री साय ने सुरक्षाकर्मियों को भेजकर बच्ची को मंच पर बुलाया और उसके साथ फोटो खिंचाई। इस दौरान सीएम ने बच्ची पर स्नेह उड़ेलते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। सीएम श्री साय ने अपने संबोधन में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
…………………

