रायपुर (News27) 31.03.2024 । नक्सली हताशा के दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे। कल बीजापुर बंद के ऐलान के साथ, आज नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में चार ट्रकों को नक्सलियों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया, जिससे धू-धू कर जलती ट्रक पूरी तरह से जल गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना की पुष्टि नारायणपुर एएसपी रॉबिन्सन गुरिया ने की है।
जिनके अनुसार नारायणपुर ओरछा मार्ग पर छोटेडोंगर के बीच बस्ती में आत्मानंदन स्कूल के पास नक्सलियों ने बीती रात आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। ये चारों ट्रक अमदई लौह अयस्क परिवहन की है। इतना ही नहीं नक्सलियों ने ट्रक ड्राईवर और परिचालक को अपने साथ ले गये थे। जवानों ने तुरंत कार्रवाई की तो नक्सली भाग खड़े हुए। जवानों की तत्काल कारवाई से ट्रक ड्राईवर और परिचालक को छोड़ दिया गया।
…………………

