हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

रायपुर।हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। प्रात: काल में कालोनी वासियों द्वारा ध्वजारोहण एवम् शायकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता और छत्तीसगढ़ महतारी के वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर राजकीय गीत के साथ शुरुआत किया गया ।कार्यक्रम के शुरुआत में कॉलोनी में निवासरत सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कालोनी के बच्चों , महिलाओं एवम् पुरुषों सहित 30 से अधिक सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रस्तुतिकरण दी गई , जिसके लिये कॉलोनी के सभी बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए उपहार भी दिये गये । देशभक्ति गीतों ,नारों ,कविताओं और नृत्य प्रस्तुतियों से सजे इस कार्यक्रम ने श्रोताओं के मध्य राष्ट्प्रेम की अद्भुत भावना का संचार किया । इस अवसर पर बच्चों ने आज के परिस्थिति में देशभक्त कौन है पर निम्न कविता का पाठ किया :

जो भले से काम करें अपना और सबको अपना बना ले ,
वह देशभक्त है।
हिफाज़त करे पेंड़-पौधों, मैदानों, सड़को की और परिवेश अपना संवारें,
वह देशभक्त है।
जो अच्छा पढ़े और सोंच – समझकर , सच्चा बोले,
वह देश भक्त है,
मधुर हो व्यक्तिव , और सबके जीवन में रस घोले,
वह देश भक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top