बिजली कंपनी के भंडार में आग लगने से कितना नुकसान हुआ जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा

रायपुर (News27) 15.04.2024 । गुढ़ियारी स्थित भारत माता चैक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में दिनांक 5 अप्रैल को वहां रखे ट्रांसफार्मर में भीषण आगजनी की घटना हुई थी। जिससे गोदाम में रखे लगभग 1500 ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गए थे। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ी घटना से बच गया नही तो वहां लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए थे, जिसमें आगजनी की स्थिति भयावह व भारीभरकम नुकसान हो सकता था। खबर है कि बिजली कंपनी के गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय भंडार में अग्निकांड की जांच रिपोर्ट सरकार को पेश करने की समय सीमा शुक्रवार को सात दिन पूरे होने के बाद 15 कार्य दिवस बढ़ाने का निवेदन जांच समिति ने किया गया थाए जिसे कंपनी प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। वहींए आग से जनहानि रोकने व निकट बस्तियों के निवासियों की निजी संपत्तियों को बचाने में मिली सफलता की सराहना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित जनप्रतिनिधियों ने की है।जानकारी अनुसार पूछताछ में छह सदस्यीय जांच समिति द्वारा अधिकांश कर्मचारियों, चैकीदार, चपरासी आदि से बयान तो लिया है परंतु अभी भंडारगृह का प्रभार संभालने वाले, रखरखाव संभालने वालों से पूछताछ बाकी है। भंडारण के उपकरणों संख्या की सूची मौजूद तो हैं, लेकिन पूछताछ अपर्याप्त होने की वजह से नुकसान की आंकलन नहीं हो पाया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव पीण् दयानंद ने कहा है कि दुर्घटना के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होंगेए उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी प्रकार के अफवाहों को नकारते हुए कहा कि दुर्घटना के कारण और क्षति को जांच पश्चात् ही बताया जा सकता हैए बचाव, पुनर्वास प्रबंधन में कोई कोताही नहीं बरती गई है, जांच पूर्व कुछ कहना जल्दबाजी होगी ।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top