•जमीन विवाद में सूरजपुर के पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों को दौड़ाकर टांगिया से मारकर निर्मम हत्या कर दिया
•पत्रकार संतोष टोप्पो आज तक इंडिया टुडे का सहयोगी था
सुरजपुर । बीजापुर के बाद हृदय विदारक घटना सूरजपुर जिले के खड़गावा चौकी क्षेत्र में सामने आया हैं। यहां एक पत्रकार के तीन परिवार के सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी फरार है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गावा चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर के डूबकापारा में जमीन को लेकर दो परिवार के बीच में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ सरसों खेती करने पहुंचे थे।
इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के कुछ लोग पहुंच गए। दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की घटना शुरू हो गई। इस दौरान माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। पत्रकार संतोष टोप्पो ने बताया आज तक इंडिया टुडे के सहयोगी के तौर पर सूरजपुर में जुड़े है। उनका परिवार जगन्नाथपुर में रहता था।
सिर पर किया कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला
संतोष के माता, पिता व भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया. इस हमले में तीनों का सिर फट गया. जिसमें माता व पुत्र की मौके पर मौत हों गई. वहीं की हालत गंभीर थीं जिसे हॉस्पिटल लें जाया जा रहा था जहां रास्ते पर उनकी मौत हों गई. पत्रकार का रो -रो कर बुरा हाल है.
•संतोष ने हत्या का आरोप शिक्षक अमेन्द्र पर लगाया
पत्रकार संतोष ने रोते बिलखते हुए अपनी व्यथा बताया कि हत्या शिक्षक अमेन्द्र ने करवाया है। उसके साथ जमीन विवाद लम्बे समय से चल रहा था । संतोष ने बताया की उसकी सात एकड़ जमीन हैं। जमीन को लेकर कोर्ट में याचिका दर्ज की थीं ।कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में हुआ था। अमेन्द्र प्राथमिक शाला का टीचर है जों उसी गांव में रहता है.
•हत्या के लिए 35 लोगों कों भेजे
संतोष ने बताया शिक्षक अमरेंद्र ने 35 आदमी मेरे माता पिता और भाई को मारने के लिए भेजा था। शुक्रवार को मैं घर से बाहर चला गया था। उस दौरान उसका परिवार खेत में सरसों लगाने गये थे। तभी अमरेंद्र अपने 35 लोगों को संतोष के परिवार को जान से मारने के लिए भेजा। यह देख परिवार के लोगों ने संतोष को फोन लगाया। संतोष ने कहा भाग जाओं। उनकी बात मानते हुए परिवार में उसके माता पिता और भाई डरकर भाग रहें थे तभी अमरेंद्र के 35 लोग टांगिया से दौड़ा- दौड़ा कर माता-पिता और छोटे भाई कि निर्मम हत्या कर दी ।इस घटना के बाद आरोपी फरार है। वहीं आरोपियों कि तलाश में पुलिस जुटी है। पत्रकार संतोष टोप्पो ने बताया कि वह आज तक और इंडिया टुडे से जुड़ा है। वह लम्बे सूरजपुर में संवादाता के तौर पर काम करता है।
पत्रकार संतोष टोप्पो सूरजपुर “
शासन प्रशासन से गुहार लगाई है की दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। जब तक आरोपी पकड़े नही जाएंगे मैं माता पिता और छोटे भाई का अंतिम संस्कार नहीं करूंगा।
एस डी ओ पी सूरजपुर नंदनी ठाकुर