•ईव्हीएम के साथ ब्रेथ एनालाइजर मशीन लगाने का दिया सुझाव
जशपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत चुनाव का दौर चल रहा हैं। इस दौरान तपन कुमार डनसेना निवासी घरघोड़ा जिला रायगढ़ के अधिवक्ता ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी रायपुर को पत्र लिखा हैं। उन्होंने पत्र में ईव्हीएम मशीन के साथ ब्रेथ एनालाइजर लगाने का सुझाव दिया हैं। सामान्यतः मतदान के 48 घंटे पूर्व मादक पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। जिससे मतदान प्रभावित मत हो और शांति पूर्वक मतदान हो सकें फिर भी कुछ असामाजिक तत्वों द्बारा चोरी छिपे अवैध रूप से मतदाताओं को शराब वितरण की जाती हैं।इसका उचित रोकथाम का आभाव है.ई वी एम मशीन के साथ ब्रेथ एनालाइजर मशीन मतदाताओं के सांस के माध्यम से 12 घंटे पूर्व यदि शराब का सेवन किया गया है उसका पता आसानी से लगाया जा सकता है जिससे स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में सही मतदान हो सकेंगा।