कुनकुरी पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक वर्मा मनोनीत

जशपुर नगर। कुनकुरी रेस्ट हाउस में दैनिक पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक रखी गई । इस अवसर पर कुनकुरी के दैनिक अखबार दैनिक भास्कर, नवभारत, पत्रिका, हरिभूमि, केलो प्रवाह ,क्रांतिकारी संकेत दैनिक बयार के कुनकुरी नगर के पत्रकार शामिल हुए। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक ओम शर्मा, अध्यक्ष दीपक वर्मा ,उपाध्यक्ष शैलेंद्र चिटनाविस ,चंदन ठाकुर सचिव दीपक हेडा सह सचिव रंजीत शर्मा कोषाध्यक्ष राजीव गर्ग को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस बैठक में सभी पत्रकार साथियों के द्वारा यह मुख्य निर्णय लिया गया कि पत्रकारों के संरक्षण और हितों के संबंध में कुनकुरी ब्लॉक के समस्त पत्रकार साथी एकजुट होकर कार्य करेंगे। संरक्षक ओम शर्मा ने बताया कि पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए मैं सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हूं ।पत्रकार साथी को किसी भी बात से डरने घबराने की आवश्यकता नहीं वह निर्भीक होकर अपनी पत्रकारिता करें और समाज कल्याण और जनहित की खबरों से इस क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top