शांति भवन स्कूल में धूमधाम से वार्षिक क्रीड़ा उत्सव मनाया गया

छठवीं से 12वीं तक के बच्चों द्वारा बैंड ग्रुप के साथ मार्च पास्ट किया गया।

खिलाड़ियों समेत अतिथियों ने ओलंपिक मशाल जलाया

जशपुरनगर। संत जेवियर अंग्रेजी माध्यम स्कूल शांति भवन में शनिवार को धूमधाम से वार्षिक क्रीड़ा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कल्पना लकड़ा अध्यक्ष जनपद पंचायत जशपुर थीं। उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया, इसके बाद स्कूल का स्पोर्ट्स मीट ओपन की घोषणा के साथ मुख्य अतिथि के द्वारा ओलंपिक मसाला जलाई गई । इस कार्यक्रम रेखा टोप्पो द्वारा चारों हाउस के लीडर ब्रिटो हाउस निशांत मिंज , गोंनजागा हाउस अनुज रोशन पैंकरा लोयला हाउस अनुग्रह टोप्पो, जेवियर हाउस अर्पना लकड़ा ,बैंड ग्रुप रेहान कुजूर शामिल रहें। छठवीं से 12वीं तक के बच्चों द्वारा बैंड ग्रुप के साथ मार्च पास्ट किया गया। स्पोर्ट्स पूरे खेल भावना से संपन्न हो इसके लिए शाला स्पोर्ट्स कैप्टन बेनिशन लकड़ा द्वारा सभी को शपथ ग्रहण कराया गया। सर्वप्रथम जूनियर बैंड ग्रुप द्वारा बैंड का प्रदर्शन किया गया इसके बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जेवियर हाउस द्वारा पीटी प्ररदर्शन किया गया, जिसमें पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चे शामिल थे। प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा 100 मीटर रेस, गुब्बारा फोड़ रेस, ईटिंग ,टिफिन की प्रतियोगिता कराया गया। जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर रेस, व सीनियर विद्यार्थियों के लिए रिले रेस ,सामूहिक पीटी प्रदर्शन कराया गया। खेलकूद स्कूल के चार ग्रुप में आयोजित हुआ इसमें सभी विद्यार्थियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना लकड़ा अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लेने के लिए प्रेरित किया। खेल के माध्यम से भी विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं,और अपना कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

राजकीय स्तर पर बास्केटबॉल, स्केटिंग ताइक्वांडो विजेता को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मान किया गया। स्पोर्ट्स समाप्त होने के बाद चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई ,जिसमें इस वर्ष इस वर्ष के पूरे स्कूल समय में भिन्न-भिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए चैंपियन लोयला हाउस को सम्मान प्रदान किया गया। स्पोर्ट मीट अंत की घोषणा के बाद राष्ट्रीय गीत के साथ वशीकरण महोत्सव संपन्न हुआ ।इस अवसर पर फादर निर्मल मिंज ,मैनेजर फादर अजय केरकेट्टा ,प्रचार अंग्रेजी माध्यम फादर अलेक्स लकड़ा ,प्रचार हिंदी माध्यम फादर नीलम ,प्रचार सेंट पोल अंग्रेजी माध्यम स्कूल बघिमा जशपुर फादर सिलबानुस ,सिस्टर नीलम ,सिस्टर मोडिस्था ,सुगंती , उलपी वर्मा, भास्कर मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top