रायपुर (News27) 07.02.2024 । हमर राज पार्टी छत्तीसगढ़ की लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, सह प्रभारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी, लोकसभा विस्तारक, चुनाव प्रबंधक कमेटी सह प्रभारी संयोजक, सह संयोजक एवं जिलाध्यक्ष की लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आप सभी को जो जिम्मेदारी दी गई है उन जिम्मेदारियां को प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जाकर पूरा करना है। हर कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को विधानसभा चुनाव की तरह आगामी लोकसभा चुनाव में भी करनी है। संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है उसका सार्थक प्रतिफल जो भी हमें मिला है उसे अधिक परिश्रम हमें करना होगा और आगे भी जारी रखनी है। हमें समन्वय बनाकर काम करना है अधिक से अधिक लोगों को हमर राज पार्टी रुडीजन्या प्रथा पर अधारित की विचारधारा से लोगों को जोड़ना है इसके साथ ही संगठन के द्वारा जो भी दायित्व दिया गया है उन दायित्वों को सभी को पूरा करना है। उसके लिए कार्यशाला का आयोजन करेंगे सभी लोग अभी तक किए कार्यों की बिंदुवार जानकारी प्राप्त करना है। और उन्होंने प्रत्येक लोकसभा प्रभारी से विधानसभा वार समीक्षा की जाएगी
एवं दिशा निर्देश दिया जाएगा कि क्लस्टर प्रभारी लोकसभा स्तर तक और लोकसभा प्रभारी विधानसभा स्तर तक जाकर और लोकसभा संयोजक मंडल स्तर तक जाकर कमजोर क्षेत्र चिह्नित कर वहां बूथों का सशक्तिकरण करने की ओर ज्यादा ध्यान देना है।
हमर राज पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता अनुसार कार्य विभाजन करना है जिससे वे सभी , सामाजिक, स्व सहायता समूह, तक पहुंचे बूथों में लाभार्थी सम्मेलन करवाये वह बूथ सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करें। हमें अभी 80%अधिक वोट बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चलना है । सभी को काम टीम वर्क के साथ मिलकर क्लस्टर के क्रियान्वयन करना है।
हमर राज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि आज पार्टी ने जो भी दायित्व दिया जाएगे हैं उसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें जनता के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ की सभी 11 की लोकसभा में प्रत्याशी उतारेगी हमर राज पार्टी
क्लस्टर प्रभारियों का मुख्य कार्य यही पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। हमर राज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि हम जिसको जितनी भी जिम्मेदारियां दिया जाएगा उसे शीर्ष नेतृत्व आदेश मानकर उन्हे बूथ तक पहुंचाना और उन पर क्रियान्वयन करवाना है जैसे नवमतदाता सम्मेलन, गांव चलो अभियान, मीडिया, सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करना।
अरविंद नेताम ने कहा कि आदिवासी रीति नीति से प्रभावित लोगों के लिए अभियान चलाना जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद नेताम राष्ट्रीय संरक्षक हमर राज पार्टी, अकबर राम कोराम अध्यक्ष हमर राज पार्टी,बि.एस.रावटे कार्यकारिणी अध्यक्ष, विनोद नागवंशी राष्ट्रीय महासचिव आदि लोग उपस्थित थे
___________________________________

