रायपुर (News27)15.02.2024 । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हम विधानसभा के बाद मार्च में पूरे मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय ने बुधवार को राजधानी रायपुर में रेल्वे स्टेशन से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उक्त बातें कही। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र के बाद मार्च में साय मंत्रिमंडल ने रामलला के दर्शन करने का फैसला किया है, वे मार्च महीने में पूरे मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन को अयोध्या जाएंगे। वहीं अयोध्या जाने वाले राम भक्तों ने कहा कि अयोध्या धाम में भव्य मंदिर का निर्माण हम सबका सपना था। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पूरा किया है।
———————————-

