रायपुर (News27)25.02.2024 । संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 वीं जयंती के पावन पर्व पर “काशीराम नगर ” में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा सम्मिलित होकर संत श्री रविदास जी महाराज को नमन करते हुए उपस्थित संगत के समक्ष गुरु रविदास महाराज जी के समाज के प्रति योगदान एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षा को याद किया।
———————-

