ads

रायपुर (News27)29.02.2024 । पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जनजाति महिलाओं के साथ उत्पीड़न की शर्मनाक घटना सामने आई है घटना के विरोध स्वरूप रायपुर जिला कलेक्टर को जनजाति सुरक्षा मंच के तहत ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर वैजयंती कच्छप, संगीता चौबे, आरती दुबे, अर्चना वोरा, रोशनी, अस्मिता, प्राची भगत, जशोमणी, भगत, जयमनी भगत, निर्मला भगत,विनमित्रा भगत आदि उपस्थित रहे।

—————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here