रायपुर (News27)29.02.2024 । अक्सर खिलाड़ी खेल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें खेल के उपरांत अनदेखा कर दिया जाता है। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी सम्मानित नहीं किये जाते, फिर भी कई खिलाड़ी उन्हें मिलने वाले वास्तविक सम्मान से वे वंचित रह जाते हैं, उन्हें प्रतिभानुसार मिलने वाला सम्मान और जीविका के साधनों का ख्याल किसी को नहीं रह जाता है, ऐसे में खिलाड़ी खेल उपरांत जीविका के दूसरे साधन पर ही निर्भर रह जाते हैं। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा सत्र आवाज उठाते हुए पूछा है कि क्या उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी देने की कार्रवाई की जाएगी। जिस पर खेलमंत्री टंकराम वर्मा ने अपने जवाब में बताया कि पिछली भूपेश बघेल सरकार के पांच सालों में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई, न कोई अलंकरण समारोह हुआ, न उन्हें नौकरी दी गई। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 5 सालों में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, यह ना केवल खेल एवं खिलाड़ियों के साथ मजाक है अपितु पूर्व शासन की गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को भी परिलक्षित करती है । मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- विष्णुदेव साय सरकार खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए तमाम कदम उठा रही है। इस पर भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने भी कहा है कि पिछली सरकार में वास्तविक खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलती थी, पता नहीं कहां-कहां से लाते थे, भाजपा सरकार खेल में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाने वाले एवं समर्पित खिलाड़यों को नौकरी दी जाए।
———————————

