पांचों विकासखण्ड में कुल 116 परीक्षा केंद्र] जिला, अनुभाग एवं विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित

बलौदाबाजार (News27)01.03.2024 । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वार अयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 क्रमश 1 एवं 2 मार्च से शुरू हो रही है। बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में इस वर्ष 10वी एवं 12 वी के लगभग 30500 छात्र- छात्रएं परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें कक्षा 10 वी के 17700 एवं 12 वी के 12800 छात्र हैं। परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 :15 बजे तक होगी।

कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के पांचों विकासखण्ड में कुल 116 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। विकासखण्ड बलौदाबाजार में 22, भटापारा में 19,कसडोल में 30, पलारी में 24 तथा विकासखंड सिमगा में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा संचालन एवं अनुचित साधनों के प्रयोग की निगरानी के लिए जिला, अनुभाग एवं विकासखण्ड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन कर दिया गया है।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here